Tumne Pukara Aur Hum Chale Aaye - Suman Kalyanpur & Mohammed Rafi Lyrics


तुम ने पुकारा और
हम चले आए
दिल हथेली पर ले आए रेतुम ने पुकारा और
हम चले आए
दिल हथेली पर ले आए रे
तुम ने पुकारा और
हम चले आए
जान हथेली पर ले आए रे
तुम ने पुकारा और हम चले आएआओ बैठो हमारे पहलू मेंपनाह ले लो
मेरी जलती हुई आँखों पे
ये आँखें रख दो
ऐ मेरे प्यार के ख़्वाबों की हसीं शहज़ादी
होंठ क्यों कांप रहे हैं
ज़रा कुछ तो बोलो
तुम ने पुकारा और
हम चले आए
जान हथेली पर ले आए रेतुम ने पुकारा और हम चले आए
जान हथेली पर ले आए रे
तुम ने पुकारा और हम चले आएआज खेलो मेरी ज़ुल्फ़ों से
इजाज़त है तुम्हें
मुझको छू लो
मेरी नस नस में शरारे भर दो
मेरे दिलदारमेरी आँखों में रहने वाले
मैं तुम्हारी हूँ
मेरी माँग में तारे भर दो
तुम ने पुकारा और
हम चले आए
दिल हथेली पर ले आए रे
तुम ने पुकारा और
हम चले आए
दिल हथेली पर ले आए रे
तुम ने पुकारा और
हम चले आएनाम रोशन है
तुम्हीं से मेरे अफ़साने का
ज़िंदगी नाम है
उल्फ़त में जीए जाने का
तुम अगर हमको न मिलते
तो ये सूरत होती
लोग ले जाते
जनाज़ा तेरे दीवाने का
तुम ने पुकारा और
हम चले आए
जान हथेली पर ले आए रे
तुम ने पुकारा और हम चले आए
जान हथेली पर ले आए रे
तुम ने पुकारा और हम चले आए
दिल हथेली पर ले आए रे
तुम ने पुकारा और हम चले आए

Tumne Pukara Aur Hum Chale Aaye lyrics !!!